नहर में गिर गयी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

अंबाला. हरियाणा के अंबाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गयी।
पूरा मामला अंबाला का बताया जा रहा है जहां एक कार नहर में समा गयी। जिससे दो बच्चों समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव दल ने कार को बाहर निकाला. उसमें चार लोग सवार थे. चारों की मौत हो चुकी थी. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में किसी तरह के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल डूबने से मौत होने का अंदेशा है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 दिसंबर की रात में हुआ था. घंटों बचाव कार्य के बाद अगले दिन सुबह शवों को निकाला गया यहां एक सफेद रंग की मारुति कार नहर में गिर गई. पुलिस के अनुसार मरने वाले पंजाब के तिवाना गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं. वह किसी समारोह से शामिल होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में दर्दनाक हादसा हुआ. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.