सड़क पर दो युवकों के शव मिलने से भड़के ग्रामीण, एंबुलेंस में की तोडफ़ोड़

गुमला. झारखंड के गुमला के बसिया थाना स्थित कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर दो युवकों के शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया और वहां से गुजर रही एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ कर दी. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार डुमरटोली निवासी शेख दिलशाद उर्फ जेरकू (25 वर्ष) और किंदिरकेला गांव के अफसर खान (25 वर्ष) के शव सड़क पर मिले. वहीं सड़क पर बाइक भी मिली है. दोनों बाइक से जा रहे थे. शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. लोगों का कहना है कि ये सड़क दुर्घटना नहीं है. लोगों ने कलिगा के समीप राउरकेला-राँची मार्ग जाम कर दिया.
इस दौरान सड़क से जा रही एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ की. सूचना पर शव उठाने के लिए पुलिस गयी थी, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया. प्रशासन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर रोक दिया.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक की सड़क हादसे से मौत नहीं हुई है, बल्कि बीच सड़क पर दोनों की हत्या की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवकों की किसी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. वहीं बाइक की टंकी को भी छेद कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी रही. हालांकि पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर तनाव को नियंत्रण में करने का प्रयास जरूर किया.
Source