राष्ट्रीय

गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, 16 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

 

गांधीनगर. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ कुल 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सर्वानंद सोनोवाल उपस्थित रहे. सभी भाजपा शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, और केंद्रीय नेता भी मंच पर मौजूद रहे. त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, जेनसुदेव मेर, प्रेम सिंह तोमर भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV