राष्ट्रीय

अनियंत्रित बोलेरो ने पोल तार तोड़ा आपूर्ति बाधित

 

बीजपुर(सोनभद्र) बकरिहवाँ फीडर के सेवकामोड जंगल मे गुरुवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने धक्कामार कर एक बिजली का पोल सहित छ पोल का तार जमींदोज कर दिया।तार पोल टूटते ही लगभग 13 गाँवों की बिजली आपूर्ति फेल हो गयी। गौरतलब हो कि बेतहासा बेलगाम हो कर चल रहे इस सड़क पर बड़े छोटे वाहनों की वजह से महीने में दोचार पोल और तार टूटने के कारण अक्सर बिजली आपूर्ति बदहाल हो जा रही है। बिजली की दुर्व्यवस्था के कारण लोगों को पानी और घरो में रोशनी के लिए जलालत खेलनी पड़ती है। बताया गया कि बोलेरो रेणुकोट की तरफ से बीजपुर ओर जा रही थी कि सड़क किनारे लगाए गए बिजली पोल में धक्का मार फरार हो गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ जब कि लाइन चालू थी पोल टूटते ही छः और पोल के तार जमीन पर बिखर गए हैं। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा अभी 33 ब्रेक डाउन हुआ है। उधर 11 हजार का पोल तार भी गिर गया है लाइनमैन लगाए गए है कोशिश है जल्द आपूर्ति बहाल किया जाय।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV