राष्ट्रीय

खुलेआम मीट मांस काटने वालों पर अंकुश लगाने की माँग

 

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बीजपुर कस्बे में सड़क के उत्तर पटरी पर वन भूमि में कब्जा जमाए मीट माँस काटने और बेचने वालों पर प्रशासन से अंकुश लगाने की माँग शुरू हो गयी है। सड़क किनारे मीट माँस की खुलेआम बिक्री से राहगीरों का सड़क से चलना मुश्किल हो गया है।आरोप है कि सावन माह हो या नवरात्रि का महीना अथवा मंदिर तक आने जाने के लिए यही एक मुख्य मार्ग है जिससे चल कर महिलाएं बच्चें और दर्जनों भक्त पूजापाठ करने आते जाते हैं। मीट माँस की गंदगी तथा दुर्गंध से लोगों को मुँह और नाक ढक के आनाजाना होता है। इतना ही नही दुकानों के पीछे जंगल मे फेके गए माँस के अवशेष को कुत्ते अपना निवाला बना के झुंड में लड़ते झगड़ते सड़क पर आ जाते हैं जिसका खामियाजा बाइक सवारों को दुर्घटना के बाद झेलना पड़ता है। आएदिन कुत्तों और बाइक की दुर्घटना में लोग चोटिल हो कर हास्पिटल का चक्कर काटने को मजबूर हैं।

शांतिनगर, रायकालोनी,आवासीय परिसर, मोटर गैराज तथा बाजार के सौकड़ों सम्भ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेज कर रिहायसी क्षेत्र से दूर मीट मंडी बनाने की माँग की है। लोगों ने जिला प्रशासन को बताया कि अलग और दूर मीट मार्केट बनने से जहाँ सड़क साफ सुथरी और चौड़ी हो जाएगी वहीं अबैध रूप से कब्जा की गई सरकार की वन भूमि भी स्वयं खाली हो जाएगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV