राष्ट्रीय

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अवैध विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु सुरक्षा बैठक एवं जागरूकता अभियान

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अवैध विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु सुरक्षा बैठक एवं जागरूकता अभियान

संवाददाता यश राज गुप्ता 

शक्तिनगर,सोनभद्र|एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आवासीय परिसर से सटे इलाकों में निरंतरअवैध विद्युत कनैक्शन की समस्या के निवारण हेतु बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसरण में पुलिस, स्थानीय पत्रकार, यूनियन एवं असोशिएशन, विधयुत विभाग एवं अन्य प्रबुध जनों की अगुवाई में आवासीय परिसर में अवैध विद्युत चोरी की रोकथाम हेतुजा गरूकता रैली भी आयोजित की गयी एवं लोगों से आह्वान किया गया कि वे अवैध विद्युत चोरी रोकने में सरकार का सहयोग करें | यह भी बताया गया कि अवैध विद्युत कनैक्शन सुरक्षा की दृष्टि से जानलेवा एवं खतरनाक है। जागरूकता रैली  में पुनः अपील की गई कि दोषी लोग स्वत: अवैध कनैक्शन हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत चोरी की रोकथाम एवं सरकारी संसाधन की रक्षा हेतु निरंतर प्रतिबद्ध हैं।पूर्व में भी एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के आवासीय परिसर से सटे इलाकों में निरंतर अवैध विद्युत कनैक्शन की शिकायत प्राप्त हो रही थी एवं अवैध विद्युत कनैक्शन से जान-माल का खतरा एवं सरकारी संसाधन की क्षति हो रही थी। इस संबंध में पूर्व में भी चेतावनी दी गयी थी एवं अवैध विद्युत कनैक्शन को काटा गया था क्योंकि अवैध बिजली कनैक्शन से विद्युत का लोड बढ़ रहा था एवं बार बार ट्रांसफार्मर खराब होने की भी शिकायत प्राप्त हो रही थी।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं, जिसके तहत अवैध तरीके से जोड़े गए विद्युत कनैक्शन को काटा जा रहा है एवं इस संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है|

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV