भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करेगी कांग्रेस
मांडविया के पत्र पर जयराम रमेश ने दिया बयान

नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने या यात्रा निलंबित करने संंबंधी पत्र लिखा गया था जिसपर कांग्रेस के संचार विभाग प्रभारी जयराम रमेश ने आधिकारिक बयान जारी करते हुये कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा।
जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को कोई परामर्श जारी नहीं किया गया है, इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ होने की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से और निश्चित रूप से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य का मुद्दा बहुत गंभीर है और इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं की जा सकती है. उनका कहना था कि यदि सभाओं के आयोजन के लिए कोई प्रोटोकॉल है तो भारत जोड़ो यात्रा में निस्संदेह उन सबका पालन किया जाएगा.
इस पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. मंडाविया ने अपने पत्र में कहा, यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और मास्क तथा सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा में वही लोग भाग लें, जिन्होंने टीका लगा रखा है. कोविड नियमों का पालन करें या यात्रा को बंद कर दें.