राष्ट्रीय

ड्रायवर को आई झपकी, पचास फीट नीचे गिरी कार 4 की मौत, 4 घायल

प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर बेमेतरा आ रहा था परिवार

 

रायपुर. कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी बजाक घाटी में आज एक कार पचास फीट नीचे खाई में समा गयी जिससे उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल बताये जा रहे हैं।

ये हादसा कवर्धा की चिल्फी घाटी में हादसा हुआ है. मृतक व घायल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था. कार 50 फुट नीचे खाई में गिरी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि सभी अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे. अस्थि विसर्जन कर परिवार वापस लौट रहे थे, उसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के पालमी आगर पानी घाटी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. जिससे कार अनियंत्रित होकर कार 50 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक की मौत रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में हो गई.
हादसे में जिनकी मौत हुयी है उनमें फागू यादव (उम्र 60 वर्ष) साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, सती बाई (उम्र 35 वर्ष), साकीन दामाखेड़ा थाना सिमगा, कौसिल्या (उम्र 70 वर्ष) साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, मालती (उम्र 45), साकीन बहनपुरी शामिल है.

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV