रेलवे कालोनी में रेल कर्मचारी सहित परिवार के तीन लोगों की मौत, घर में पड़ी मिली लाशें

वाराणसी. काशी स्टेशन रेलवे कालोनी में संदिग्ध हालत में एक परिवार में तीन लोगों की मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. तीनों की लाश उनके घर के एक कमरे में पड़ी मिली. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी और ढाई वर्षीय बच्चे की लाश मिली है.
यह घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र की है. जब बड़ी देर तक राजीव रंजन पटेल ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह पुलिस अंदर दाखिल हुई. घर में राजीव उनकी पत्नी अनुपमा और ढाई वर्षीय बेटे की लाश पड़ी थी. तीनों के मुंह से छाग निकल रहे थे. जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. राजीव रेलवे में काम करते थे.
इसके अलावा घर में कोयले की अंगीठी भी मिली है. जिसकी राख से यह भी अनुमान लगाया गया जा रहा है कि मौत की वजह कार्बन मोनोऑक्साइड भी हो सकती है. घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
Source