राष्ट्रीय

आपस में टकराये 6 वाहन, 6 लोगो की मौत

कुड्डालोर. तमिलनाडु के त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह छह वाहनों की आपस में टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कुड्डालोर जिले के वेयपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस हादसे में 2 निजी बस, 2 लॉरी और 2 कारें आपस में टकरा गईं.

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत एक ही परिवार के 2 महिला और 2 बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि परिवार के मृतक सदस्य, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, एक कार में थे. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.

 

 

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वेपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि हादसे में शामिल लोग किस शहर के रहने वाले हैं. वहीं हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

 

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कार आरसी बुक के हवाले से पुलिस ने बताया है कि वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का था. पुलिस ने आगे कहा कि घटना की जांच चल रही है और मृतकों की शिनाख्त जल्द ही की जाएगी.

Source.palpalindia. com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV