मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 7 की मौत, जमशेदपुर जा रहे थे 20 से ज्यादा लेबर, 8 गंभीर

सरायकेला. झारखंड में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. 8 की हालत गंभीर बनी है. हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब हुआ. राजनगर थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि पिकअप की रफ्तार ज्यादा थी. इसकी वजह से ये मौतें हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. सभी घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र लाया गया. मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल राजनगर थाना पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. जिला प्रशासन की देख-रेख में हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
Source