राष्ट्रीय
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा, यहां देखें खास तस्वीरें

लखनऊ ।अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पिलर, बीम के ऊपर छत का काम लगभग अक्टूबर में खत्म हो जाएगा। 2023 में ग्राउंड फ्लोर का काम हो जाएगा। खंभों और दीवारों पर करीब 7000 मूर्तियां बननी है उसके लिए मूर्तिकार ढूंढने का काम किया जा रहा है ।
चंपत राय ने कहा कि विद्वानों का विचार है कि राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए। ये लगभग 5.5 फीट का होगा। राम के जीवन के 100 प्रसंग पत्थरों में उभारे जाएंगे। चारो ओर बनने वाले परकोटा की खुदाई शुरू हो गई है..चार कोने पर चार मंदिर होंगे ।