राष्ट्रीय

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी पैसों के लिए दूसरे देशों को भेज रहा था गोपनीय जानकारी, हुआ गिरफ्तार

 

दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से संबंधित गोपनीय और संवेदनशील जानकारी दूसरे देशों को भेजने वाले एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमित को पैसे के बदले जासूसी गतिविधियां करने और दूसरे देशों को क्लासिफाइड डेटा भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमित की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल वह वित्त मंत्रालय से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं शेयर करने के लिए करता था. आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में गोपनीय डेटा लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि सुमित पैसे लेकर अलग-अलग देशों को सीक्रेट जानकारी मुहैया करा रहा था. वित्त मंत्रालय से संबंधित डेटा लीक कर रहा था. आरोपी के फोन से कई महत्वपूर्ण डेटा और जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली है.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV