आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन में सरस्वती पूजन के साथ बारहवीं के छात्रों की भावभीनी विदाई

बीजपुर(सोनभद्र)आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम बीजपुर में सोमवार को सरस्वती पूजन के साथ ही कक्षा बारहवीं के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें 16 फरवरी से शुरू हो रही है जिसको देखते हुए आदर्श रिहंद शिक्षा एकेडमी में सरस्वती पूजन एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुरोहित भोलानाथ पांडेय द्वारा विधि विधान पूर्वक माता सरस्वती की पूजा अर्चना करवा कर सर्व मंगलकामना की गई।सभी छात्र छात्राओं ने हवन में आहुतियां देकर परीक्षा में सफलता की कामना की।पूजन कार्यक्रम के पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा बारहवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गयी।विदाई समारोह में सीनियर छात्र छात्राओं ने जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों के साथ अपने अपने अनुभवों को साझा किया।वहीं जूनियर छात्रों ने भी अपने सीनियर छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनकी सफलता की कामना की।
प्रधानाचार्य ताड़क नाथ दुबे ने सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि मन लगाकर अध्ययन करें बिना किसी तनाव के निर्भीक होकर परीक्षा में जाएं और मेहनत व लगन से पढ़ाई करें निश्चित ही सफलता आपके कदमो में होगी।इस अवसर पर कुछ बच्चों ने विदाई गीत गाकर माहौल को गमगीन कर दिया।अंत मे जूनियर छात्रों द्वारा सभी सीनियर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर शिक्षक धनंजय शर्मा, संदीप राय, राकेश शर्मा,छविन्दर पूरी,विमलेश यादव,बालकिशुन सिंह यादव,मगन राम,सुमित्रा गुप्ता,अनवरी बेगम,रिंकू यादव तथा परिचारक बदन प्रसाद समेत सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।