राष्ट्रीय

एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर एवं संजीवनी चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन

शक्तिनगर/सोनभद्र
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर सीएसआर एवं संजीवनी अस्पताल द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुपालन में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11.02.2023 को नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन संजीवनी चिकित्सालय में किया गया।इस होमियोपैथी शिविर का उद्देश्य ग्रामीण आम-जन को होमियोपैथीके बारे में जागरूक करना एवं आस–पास के क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था ।

इस होमियोपैथी शिविर का उद्घाटन राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने सीएसआर एवं संजीवनी चिकित्सालय के सभी सदस्यों को नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर आयोजन हेतु बधाई दी। राजीव अकोटकर ने सभी उपस्थित जनों को होमियोपैथी अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया एवंसभी ग्रामीणों से नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा परामर्श शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गई। राजीव अकोटकरने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आसपास के समुदायों हेतु चिकित्सा से संबंधित विभिन्न सीएसआर गतिविधियां जैसे मोबाइल मेडिकल यूनिट, नि:शुल्क नेत्र शिविर, नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर,नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर आदि के माध्यम से समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे है एवं एनटीपीसी सिंगरौली भविष्य में भी समग्र चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने हेतु सक्रिय कदम उठाती रहेगी।

इस होमियोपैथी शिविर में डॉ निशा सोनी, होमियोपैथी विशेषज्ञ द्वारा 110से अधिक आसपास के आम जनों की चिकित्सा जांच कर उचित परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरण से लाभान्वित किया गया।डॉ निशा सोनी द्वारा इस अवसर पर होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर उपस्थित जनों को जागरूक किया गया|

इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),डा एस के खरे, महाप्रबंधक(चिकित्सा सेवाएँ), डॉ. ए.के. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), रजनीश कुमार खेतान, मानव संसाधन प्रमुख, डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), कुमार आदर्श,कार्यपालक (सीएसआर), वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संजीवनी चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV