ट्रेलर ने बाइक सवार को रौदा, एक की मौत एक घायल

सिंगरौली। सड़को पर कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलरों की चपेट में कौन आ जाये कुछ कहाँ नहीं जा सकता। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के खड़िया बाजार तिराहे पे गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मर दी और ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।जिसमें चालक बाल बाल बच गया वही बाइक पर बैठा सवार युवक ट्रेलर के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सत्यम जयसवाल पुत्र हरिहर प्रसाद जयसवाल उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत का है जो घटनास्थल पर ही मौत हो गया दूसरा बाइक चालक प्रिंस झा पिता मृत्युंजय झा उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी रेनूसागर का है जिसे दोनों हाथ में हल्की चोट आई है। दोनों युवक श्री इंटरप्राइजेज कोल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड लैंको के लिए ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते थे। दोनों व्यक्तियों को आसपास के लोगों ने टेंम्पू के माध्यम से नजदीकी संजीवनी अस्पताल ले गए वही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है फिलहाल मृतक को अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।
वही इस मामले में एसएसआई राजेश कुमार यादव से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि अज्ञात ट्रेलर हाईवा की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं क्षतिग्रस्त बाइक थाने ला दी गई फिलहाल पुलिस सारे ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ कर रही है।मृत युवक के परिजन संजीवनी अस्पताल पहुंचे है। अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल बना हुआ है।