ईसाई मिशनरी के स्कूल में हो रहा था 8 बच्चियों का शोषण, प्रिंसिपल गिरफ्तार, वार्डन, 3 फरार

जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम जुनवानी में लम्बे समय से ईसाई मिशनरी के हायर सेकेन्डरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा है. इस बात का उस वक्त हुआ है जब मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे व ओमकार सिंह पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे. यौन शोषण करने वालों में स्कूल के पादरी, प्राचार्य, शिक्षक व वार्डन का नामक सामने आया. जिसपर पुलिस ने प्रिंसिपल नानसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य तीन फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
बताया गया है कि डिंडौरी के अमरपुर विकासखंड स्थित ग्राम जुनवानी में जेडीईएस मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में संदिग्ध गतिविधियां होने की बाल कल्याण आयोग को लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते बाल कल्याण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय, ओमकारसिंह मरकाम बीते दिन पुलिस की टीम लेकर पहुंच गए. जहां पर नाबालिग छात्राओं से बात की तो जो जानकारी सामने आई, उसे सुनकर अधिकारी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. करीब 8 छात्राओं ने आरोप लगाए जिसे सुनकर पादरी सहित तीन लोग मौके से भाग निकले. छात्राओं ने बताया कि उनके साथ यौन शोषण के साथ आए दिन मारपीट की जाती है, जिससे सभी लोग डरे सहमे रहते है. शिकायत सुनने के बाद बाल कल्याण आयोग की टीम बच्चों को लेकर अजाक थाना पहुंची, यहां पर शिकायत दर्ज कराने के बाद नाबालिग छात्राओं को जिला मुख्यालय के वन स्टाप सेंटर लाकर रखा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रिसिंपल नानसिंह यादव, अतिथि शिक्षक सनी, संचालक एस सविता व खेमचंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जिसमें प्रिंसिपल नानसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीन फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
स्कूलों की आड़ में होता है धर्मान्तरण का खेल-
चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि ईसाई मिशनररी के स्कूलों को संचालित करने की आड़ में धर्मान्तरण का खेल भी लम्बे समय से खेला जा रहा है. गरीब आदिवासी परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा, छात्रावास में रहने की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं देने की आड़ में धर्मान्तरण का खेल खेला जा रहा है. कई परिवार धर्म परिवर्तन करके इस मकडज़ाल में फंस चुके है.
Source