राष्ट्रीय

यूपी-बिहार के 9 मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, 5 की मौत, 4 गंभीर

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह काम पर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंद दिया. हादसे में बिहार के तीन और यूपी के दो मजदूरों समेत पांच की मौत हो गई. वहीं, चार घायल हुए हैं. घायलों को धर्मपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां से एक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार, इनोवा कार सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी. लेकिन पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहड़ी के पास कार ने हाइवे किनारे पैदल चल रहे 9 मजदूरों को रौंद दिया. मजदूरों को रौंदने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई.

आसपास के लोगों ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों को धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना है.

हादसे में इनकी गई जान

गुड्डू यादव निवासी चंपारण, बिहार.
राजा वर्मा, चंपारण, बिहार.
निप्पू निषद निवासी वार्ड सात, चंपारण, बिहार.
मोतीलाल यादव, इनर पट्टी, कुशीनगर, यूपी
सन्नी देवल निवासी बिंटोली कोइनी, कुशीनगर, यूपी

हादसे में ये हुए घायल

महेश राजभर निवासी गाजिया तमकुहीराज, कुशीनगर, यूपी
बाबू दीन निवासी डूंगरी पश्चिमी चंपारण, बिहार
आदित्या निवासी बैंकुंठपुर कोठी, डाकघर दुदही, कुशीनगर, यूपी
अर्जुन राजभर निवासी अनाहरी बॉडी, डाकघर कुबेरस्थान, कुशीनगर, यूपी.

ओवरस्पीड के चलते हुआ हादसा

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि हादसे में पांच की मौत हुई है. कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है.

source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV