कोनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों के साथ ली शपथ

शिलांग. कोनराड संगमा ने आज मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा के साथ 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. कोनराड संगमा 2018 में पहली बार सीएम बने थे.
संगमा सरकार में प्रेस्टन टाइनसॉन्ग एवं स्नियावभालंग धर ने उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली है. शिलांग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबोन, अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. संगमा सरकार में एनपीपी के कुल आठ विधायक मंत्री बने हैं. वहीं यूडीपी से दो लोगों को मंत्री बनाया गया है. वहीं एचएसपीडीपी से एक और बीजेपी के एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. संगमा कैबिनेट में कुल 12 मंत्रियों को शामिल किया गया गया है.
Source