राष्ट्रीय

सड़क दुर्घटना में CAF के दो जवानों की मौत, 1 गंभीर

बीमार जवान को अस्पताल ले जाते वक्त हुआ घटना

 

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बास्तानार ब्लाक के किलेपाल के तुरंगुर के मुख्य मार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार जवानों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक जवान मनमोहन लाल कुर्रें (30) जिला शक्ति और गणेश राम आंचला (40) राजनांदगांव के निवासी है. जबकि तीसरा जवान मुकेश गौर घायल है, जो छत्तीसगढ़ के बालोद के रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों जवानों में एक की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज के लिए जवान अस्पताल जाने के लिए बास्तानार कैंप से किलेपाल की ओर बाइक से जा रहे थे. इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रहे एक पिकअप ने किलेपाल तुरंगुर जोड़ान क्रमांक-3 के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार जवानों को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक चला रहे मनमोहन लाल कुर्रें की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर बुरी तरह घायल हो गए.

इलाज के दौरान घायल दूसरे जवान ने दम तोड़ा

इस घटना में घायल दोनों जवानों को 108 की मदद से किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य एक घायल मुकेश गौर की गंभीर बनी हुई है. जवान की हालत नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे फोर्स के ही हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है. चिकित्सकों की माने तो जवान को सिर पर गहरी चोट आई है.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV