झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी कार, 4 की मौत

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी कानपुर-हाईवे में चिरगांव के करगुवां इलाके में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक कार का टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया. सड़क हादसे में अब तक चार की मौत हो गई और दो घायल हो गये हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार (यूपी 78 डीपी 7008) झांसी की ओर से कानपुर जा रही थी. इसमें कानपुर निवासी महेश चन्द्र तिवारी पुत्र अनंतराम तिवारी आधा दर्जन लोगों के साथ कार में सवार थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है दोपहर करीब 12 बजे झांसी कानपुर हाईवे पर झांसी से एक कार तेज रफ्तार कार कानपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही वह शनि मंदिर के पास पहुंची उसका अगला टायर जोरदार आवाज के साथ फट गया. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर पहुंच गई. उसी समय सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. उसने कार को जोरदार टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर लगने से कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें 2 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है.
एमपी स्थित माँ पीताम्बरा मन्दिर के दर्शन करके लौट रहे थे
बता दें कि सभी लोग दतिया (मध्य प्रदेश) स्थित माँ पीताम्बरा मन्दिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. शनिवार को सभी वापस लौट कर घर जा रहे थे. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 ए मानस विहार जी के पास चौराहा रामादेवी कानपुर निवासी एसके तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता, आरके मिश्रा तथा उन्नाव निवासी महेश चंद्र तिवारी और उनकी पत्नी नीलम तिवारी कार में सवार थीं. इनमें एसके तिवारी, नीलम तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता अवस्थी की मौत हो गई. महेश चंद्र तिवारी व आरके मिश्रा घटना में घायल हैं.