राष्ट्रीय
सूरत में आम आदमी पार्टी के 10 पार्षद BJP में शामिल

सूरत. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका दिया, जब सूरत महानगर पालिका में आप के 10 पार्षद को उसने बीजेपी में शामिल कर लिया. इन सभी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी छोडऩे का ऐलान कर दिया था.
गुजरात में आम आदमी पार्टी में खींचतान जोरों पर है. पहले गुजरात के आप अध्यक्ष गोपाल ईटालिया को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाकर बाहर भेजा गया तथा गुजरात की कमान पत्रकार से नेता बने ईसूदान गढ़वी को सौंपी गई है. आप के गुजरात में पांच विधायक हैं, जबकि 2020 के निकाय चुनाव में सूरत में आप के 27 पार्षद जीतकर आए थे. विपक्ष के नेता समेत 10 पार्षद अब आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.