राष्ट्रीय

मकान पर क्रैश होकर गिरा विमान, दो लोगों की मौत

नई दिल्ली. राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को एक फाइटर जेट मिग २१ क्रैश होकर एक घर पर गिर गया जिससी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।  पुलिस ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि मिग 21 सिंगल सीटर विमान था. पायलट द्वारा विमान क्रैश होने से कुछ मिनट पहले तकनीकी खराबी की सूचना दी गई थी. जब विमान तेजी से धरती की तरफ जाने लगा तो पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड कर गया. वहीं विमान बहलोल नगर के एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में चोटिल पायलट के लिए एमआई 17 भेजा गया है. मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है. पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है. मिग-21 जिस छत पर गिरा था. वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद था. इनमें से एक महिला और एक आदमी की मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV