सीआईएसएफ महानिरीक्षक द्वारा किया गया सीआईएसएफ रिहंद का दो दिवसीय निरीक्षण

बीजपुर,सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्वी खंड मुख्यालय के महानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी रिहंद का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एनटीपीसी रिहंद को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढता को कायम रखने पर विशेष ध्यान दिया गया । महानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता के आगमन पर इकाई प्रभारी श्री प्रदीप कुमार उप कमांडेंट एवं कमांडेंट श्री गोपाल दत्त द्वारा स्वागत किया गया एवं उन्हें सम्मान गार्ड की टुकड़ी द्वारा सम्मान दिया गया । अन्य कार्यक्रमों में उनके द्वारा यादगार के रूप में पौधा रोपन करवाया गया।
संयंत्र की सुरक्षा को बखूबी निभाने हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को सैनिक सम्मेलन के माध्यम से ब्रिफ किया गया तथा पूरे संयंत्र का दौरा किया गया तथा जगह जगह सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिया गया एवं ऑफिस का निरीक्षण किया गया। साथ ही परियोजना प्रमुख, परियोजना के महाप्रबंधकगण , मानव संसाधन विभाग के अधिकारी के साथ वार्तालाप कर सुरक्षा संबंधी बातचीत किया गया। जिससे संयंत्र की सुरक्षा और भी सुदृढ किया जा सके।