राष्ट्रीय

5 उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, मुख्यधारा में होंगे शामिल

नई दिल्ली. प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी और पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्ल्यूजी) के पांच उग्रवादियों ने शुक्रवार को मणिपुर में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उग्रवादियों ने उखरूल के सोमसई में पुलिस की मौजूदगी में असम राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

सुरक्षा बलों के बयान के अनुसार, असम राइफल्स ने लंबे समय तक इन कैडरों को बातचीत में शामिल किया और उन्हें आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. आत्मसमर्पण न केवल कैडरों को गैरकानूनी दृष्टिकोण से बाहर निकलने में सहायता करना सुनिश्चित करेगा बल्कि परिवर्तन और सुलह के लिए उनके जीवन का पुनर्निर्माण भी करेगा.

इंफाल में 37 उग्रवादियों ने किया था आत्मसमर्पण

सरेंडर करने वाले उग्रवादियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार द्वारा आयोजित एक औपचारिक समारोह में भेजा जाएगा. पिछले महीने मणिपुर के इंफाल में 37 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और हथियार डाल दिए थे. मणिपुर स्थित 37 उग्रवादियों में से 36 चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (CKLA) के थे, और एक PREPAK (PRO) से था.

Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV