खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां मरंगा थाना के समीप बारातियों से भरी अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. भिड़त इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें दो बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चार की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक अररिया जिले के रहने वाले थे. घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गाड़ी में सवार थे 14 लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंसिया गांव निवासी मोहम्मद हासिम के बेटे असलम की बारात खगडि़ा जिले के मानसी स्थित वंदना गांव में सैयद के यहां जा रही थी. इसमें कुछ लोग दूसरे वाहनों में थे. कार में कुल 14 लोग सवार थे. पूर्णिया बायपास मरंगा के नजीक चालक ने कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी
हादसे की जानकारी मिलते की मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच और सभी को बाहर निकाला गया. सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.