बेटी ने कर दी मां की हत्या: शव को सूटकेस में भरकर पहुंच गई थाने

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, सोमवार को 39 साल की एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने पहले अपनी मां की हत्या की फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर थाने पहुंच गई. सूटकेस में लाश देखकर पुलिस वालों के भी कान खड़े हो गए. यह घटना बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट की है. आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई है.
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सेन और उसकी मां के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते बात इनती बढ़ गई है कि गुस्से में लाल महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने मां को ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला फिजियोथेरेपिस्ट जुल्म को कबूल कर ली है. उसने बताया है कि उसकी मां और उसके बीच अक्सर कहासुनी होती थी.
पुलिस ने थाने पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि महिला अपनी बातों के जरिए पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रही है. उस सूटकेस का वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला शव को भरकर थाने पहुंची थी.
पूछताछ पता चला है कि आरोपी महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है फिलहाल अपनी मां के साथ बेंगलुरु के एक फ्लैट में रहती थी. आरोपी शादीशुदा है और घटना के वक्त उसका पति घर पर नहीं था. घटना के वक्त महिला की सास भी घर पर मौजूद थी लेकिन उसे घटना की भनक तक नहीं लगी क्योंकि एक कमरे के भीतर इस घटना को अंजाम दिया.
Source