राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिवसीय दौरे पर अमेरिका रवाना कहा- इस यात्रा से मजबूत होंगे संबंध

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी कि आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं. राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है.’

इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए में, मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, कॉमर्स, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं.’

इस राजकीय दौरे की चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज है. लोगों में काफी उत्साह है और अमेरिका में पूरे जोश के साथ तैयारियां भी चल रही हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डीलें भी हो सकती हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे.

पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के न्यौते पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. 22 जून को बाइडेन और उनकी पत्नी जिल पीएम के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. अमेरिका का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की भी राजकीय यात्रा पर जाएंगे. यहां पर भी पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने, कारोबार और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर अपने समकक्ष से चर्चा करेंगे.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV