राष्ट्रीय

राहुल से बोले लालू, बात हमारी मान लो, शादी करों, हम सब बारात में चलेगें

पटना. बिहार के पटना में विपक्षी दल के नेताओं की हुई बैठक के बाद सभी नेताओं ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है. जिसमें लालू यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. लालू ने यहां तक कहा कि हमारी बात मान लीजिए कि आप शादी कर लो हम सब बाराती बनकर चलेगें. आपकी मम्मी भी हमसें कहती है कि राहुल को आप लोग शादी करने के लिए कहिए. अब आप शादी कीजिए हम सब बारात चलेंगे.

बताया गया है कि नीतीश कुमार द्वारा बुलाए गए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा लगातार कहती रही है कि बाराती तो एकत्र हो रहे है फिर दूल्हा कौन बनेगा. भाजपा का तात्पर्य साफ तौर पर कहा कि विपक्षी दलों को यह बताना चाहिए कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. ऐसे में लालू यादव के बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं. क्या लालू यादव ने इशारों इशारों में कह दिया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि आज की बैठक में सभी ने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी. उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे कि एक होकर हमें लडऩा है. वहीं नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को एकत्र करना भी छोटी-मोटी बात नहीं है. हमारा उद्देश्य ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि मैं और महबूबा मुफ्ती इस देश के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है. वज़ीर ए आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकताए अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे. जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके खिलाफ हम एक साथ रहेंगे. शुरूआत अच्छी रही है.

Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV