होटल के कमरे में एक महिला के साथ पकड़े गए आप विधायक, पति के आते ही मुंह छिपाकर भागे

सूरत. गुजरात के सूरत शहर स्थित कडोदरा के एक होटल में दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी के एक महिला के साथ पकडऩे जाने की खबर से सनसनी फैल गई. इस बात का खुलासा भी उस वक्त हुआ है जब महिला का पति पीछा करते हुए होटल तक पहुंच गया. महिला ने पति ने जब वीडियो बनाना शुरु किया तो विधायक चेहरे पर रुमाल ढांककर भाग गए. होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी विधायक व महिलाको चेक इन करते दिखाया गया है.
खबर है कि आम आदमी पार्टी विधायक भूपत भयानी ने 800 रुपए में कडोदरा के होटल में एक कमरा लिया. इसके बाद विवाहित महिला को लेकर होटल के कमरे में करीब 50 मिनट बिताए. इस दौरान महिला का पति पीछा करते हुए होटल के कमरे में पहुंच गया और वीडियो बनाना शुरु किया तो विधायक भयानी चेहरा छिपाकर भाग निकले. खबर है कि महिला के पति ने अपना वैवाहिक व पारिवारिक जीवन बचाने के लिए थाना में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यहां तक कि रिकार्ड किए गए वीडियों को अभी तक सार्वजनिक भी नहीं किया गया है. महिला के पति ने कहा कि यदि पुलिस जांच की जाए तो भूपत भयानी के अन्य महिलाओं के साथ अंतरंग संबंधों का भी खुलासा हो जाएगा.
Source