राष्ट्रीय

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गोली मारी, घायल, कार से आए हमलावरों ने की फायरिंग, तनाव फैला

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है. वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे. हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर एचआर70डी-0278 दिख रहा है.

चंद्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से शुरुआती इलाज के बाद सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

कार्यकर्ता के घर के बाहर हुआ हमला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे. अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था. चंद्रशेखर जैसे ही अजय के घर से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे, तभी दूसरी कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी.

पार्टी बोली- ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य

हमले की सूचना चंद्रशेखर के राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर दी. लिखा- देवबंद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है. ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं. वहीं, भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने कहा, जिस प्रकार से प्रदेश के अंदर माहौल बना हुआ है, चाहे वो मुस्लिम नेता हो या दलित नेता हो. उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उन पर गोलियां चलाई जा रही हैं. यह बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा, चंद्रशेखर यूथ आइकन हैं. ये गोली उन पर नहीं, यूथ पर चली है, जो बर्दाश्त नहीं होगा. प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए. जिन्होंने गोली चलाई है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो देश और प्रदेश में माहौल संभालना मुश्किल हो जाएगा.

सीसीटीवी में नजर आई हमलावरों की कार

हमलावरों की कार एक जगह सीसीटीवी कैमरे में नजर आई है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, करीब 5.15 बजे देवबंद पुलिस को चंद्रशेखर पर फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. चंद्रशेखर को अस्पताल ले गए. उनके पेट से गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. चंद्रशेखर के बताए गए घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है. जो घटनाक्रम बताया है और जो साक्ष्य मौके पर मिले हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सपा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया

इस घटना पर ट्वीट कर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. पार्टी ने ट्वीट में लिखा है, देवबंद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में विपक्षी नेता ही सुरक्षित नहीं. यूपी में जंगलराज!
वहीं, शिवपाल यादव ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है. इसमें लिखा- प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों और सरहदों को तोडऩे लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!

Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV