राष्ट्रीय
अन्नभाग्य योजना में मुफ्त अनाज की जगह अब लाभार्थियों के खाते में 340 रुपये. सिद्धारमैया सरकार करेगी ट्रांसफर

बेंगलुरु. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अन्न भाग्य योजना में बड़ा बदलाव किया है। सिद्धारमैया सरकार अब अन्न भाग्य योजना के तहत 10 किलो मुफ्त चावल देने के बजाय सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी। दरअसल, बड़े पैमाने पर चावल खरीद में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य सरकार 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लाभार्थी के खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी.