योगी सरकार ने शुरू की 5 लाख रुपये की नई स्वास्थ्य योजना, इन लोगों को मिलेगा इलाज का लाभ

लखनऊ. निजी अस्पतालों में इलाज काफी महंगा हो गया है और इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। अगर आप सरकारी अस्पताल चुनते हैं जहां आपका सारा इलाज मुफ्त है, तब भी आपको दवाओं, इंजेक्शन आदि का खर्च वहन करना होगा। ऐसी स्थितियों के लिए सरकार लोगों को वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाती है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए जन आरोग्य योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि उन्हें मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस योजना का उद्देश्य श्रमिक वर्ग को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। इस वर्ग के लोग पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं. ऐसे में यह योजना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ
– मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं.
– उत्तर प्रदेश सरकार 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ देगी.
– इस योजना से जुड़ने वाला कोई भी व्यक्ति एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है.
– इस योजना में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ कई निजी अस्पताल भी शामिल हैं.
– इस योजना के जरिए लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
– यूपी में 40 लाख परिवार अंत्योदय राशन कार्ड में शामिल हैं. इन सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा.
– इसके लिए राज्य सरकार ने 102 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। यानी सरकार इस योजना में इतना पैसा लगाएगी.
– इस योजना में उन सभी परिवारों को शामिल किया जाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिला है.