राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़े ड्रोन से मचा हड़कंप, एक्शन में एसपीजी और दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली। कथित तौर पर सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गए। पीएम मोदी का आवास नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन में आता है. ऐसे में यहां ड्रोन देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है. घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर ड्रोन की जांच शुरू कर दी.

पुलिस की जांच जारी है लेकिन काफी कोशिश के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी और कहा कि उन्हें पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी. सुबह 5.30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि एनडीडी कंट्रोल रूम को ड्रोन के बारे में सूचित किया गया था. पीएम आवास के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली. इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इतनी सख्ती कि अपने आवास तक पहुंचने के लिए भी उन्हें कई तरह की सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है, चाहे वह उनके परिवार का कोई सदस्य हो या कोई अधिकारी। पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर 12 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. वहां सिर्फ एक प्रवेश द्वार है और एक सख्त एसपीजी गेट भी है. प्रधानमंत्री से मिलने की भी एक प्रक्रिया होती है. सचिवों द्वारा पीएम से मिलने वालों के नामों की सूची तैयार की जाती है. जो भी व्यक्ति पीएम मोदी से मिलने आ रहा है, उसका नाम उस लिस्ट में होना चाहिए, तभी वह पीएम मोदी से मिल सकता है. इसके साथ ही उनके पास एक पहचान पत्र भी होना चाहिए.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV