राष्ट्रीय

वज्रपात से 8 जिलों में 15 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजा देने का दिया निर्देश

पटना. बिहार में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के बीच अब आकाशीय बिजली का कहर दिखने लगा है. 4 जुलाई से 5 जुलाई के बीच राज्य के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें बिहार के रोहतास जिले में हुई हैं, जहां बिजली गिरने से 5 लोगों की जान चली गई है.रोहतास के अलावा खगड़िया में 1, कटिहार में 2, गया में 2, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, बक्सर और भागलपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 5 जुलाई यानी मंगलवार की देर शाम तक 9 लोगों की मौत हो गई, उसके बाद बुधवार शाम तक बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में सतर्क रहें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अनुशंसाओं का पालन करें. खराब मौसम में घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

वहीं, वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट हो गया है. लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश और आंधी के दौरान वे अपने घरों से न निकलें. आपको बता दें कि एक हफ्ते से हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो गई है. पिछले शुक्रवार को नवादा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 4 लोग झुलस गए.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV