राष्ट्रीय

उत्तराखंड के धारचूला तहसील में बादल फटा, दारमा घाटी में 200 से ज्यादा लोग फंसे.

पिथौरागढ। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक तरफ कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट है तो दूसरी तरफ धारचूला तहसील के सीमांत गांव छाल में बादल फट गया है, जिससे दारमा घाटी में 200 से ज्यादा लोग फंस गए हैं.साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी रास्ते में फंसी हुई हैं.

हालांकि, एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक, बादल फटने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन नाले में भारी पानी आने के कारण गांव का संपर्क टूट गया है.ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसआईएआर की टीमें रवाना कर दी गई हैं।

वहीं, ग्रामीण इस घटना को बादल फटना बता रहे हैं.आपको बता दें कि देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. कारें भी पानी में डूब गईं.पिथौरागढ़ जिले में बारिश से पहाड़ियां गिर रही हैं। वहीं भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं.ऐसे में स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सड़क को बहाल करने के लिए बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जुटी हुई हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV