जींद में बस-क्रूजर की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 25 घायल

जींद. हरियाणा के जींद में भिवानी रोड पर शनिवार 8 जुलाई की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और क्रूजर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतकों के शव अभी भी क्रूजर के अंदर फंसे हुए हैं. आसपास के लोग शवों को क्रूजर से बाहर निकालने में लगे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास ढुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जींद नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.30 बजे भिवानी डिपो की एक बस जींद बस स्टैंड से रवाना हुई। जैसे ही बस बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.