राष्ट्रीय

जैसे ही ट्रेन पार हुई, रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिर गईं, यातायात बाधित हो गया

जगदलपुर. किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर सोमवार शाम पहाड़ से चट्टानें (बोल्डर) गिरने से बड़ा हादसा टल गया। यह जगदलपुर से 218 किमी दूर आंध्र प्रदेश में अराकू रेलवे लाइन के अंतर्गत करकवालासा और बोर्रागुहालु स्टेशनों के बीच हुआ। यह घटना सोमवार शाम 6.20 बजे हुई, इससे करीब 10 मिनट पहले किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन वहां से गुजरी थी. अगर पैसेंजर ट्रेन गुजरने से पहले यह घटना होती तो यात्रियों को काफी परेशानी होती, क्योंकि घने जंगलों के बीच रेलवे और सड़क मार्ग की दूरी अधिक है.

ओएचई मस्तूल भी क्षतिग्रस्त, रेलवे बाधित

रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक मास्ट (बिजली का खंभा) जिसे ओएचई भी कहा जाता है, भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद विशाखापट्टनम से राहत ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. रेलवे को बहाल करने का काम जारी है.

ट्रेन सेवाएँ रोक दी गईं, रात्रि एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया

रेलवे बाधित होने के कारण किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली रात्रि एक्सप्रेस को कोरापुट से रायगढ़ होते हुए विशाखापट्टनम की ओर मोड़ दिया गया है. सोमवार को विशाखापत्तनम से किरंदुल जाने वाली रात्रि एक्सप्रेस और मंगलवार को किरंदुल और विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ही रूट बहाल कर दिया जाएगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV