राष्ट्रीय
यात्रियों से भरे टेंपो को टैंकर ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर है। टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.
टक्कर होते ही टैंपों के परखच्चे उड़ गए
दरअसल, यह हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है. जहां टेंपो प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। तभी मोहनगंज की ओर से आ रहा टैंकर अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.