प्रेमिका के 2 बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या की, फिर नदी में फेंक दिया, प्रेमिका को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया

मधुबनी. बिहार के मधुबनी में एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के 2 बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं, उसने दोनों बच्चों को नदी में फेंक दिया. बाद में एक बच्चे का शव बरामद किया गया. दूसरे बच्चे का शव अभी तक नहीं मिला है.
घटना सोमवार दोपहर की है. मामला घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भुतही बलान नदी के पास का है. बच्चों की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरही निवासी के 5 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 2 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में की गई है.
किसनीपट्टी-निर्मली लिंक रोड के पास स्थानीय लोगों ने उसे कार से उतरते देखा. उनके मुताबिक, नदी के पास एक कार से दो बच्चों समेत 4 लोग उतरे और पुल के पास बैठ गए. वहां पुरुषों और महिलाओं ने शराब पी। महिला के बेहोश होने के बाद शख्स ने दोनों बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी. फिर उन्हें भुतही बलान नदी में फेंक दिया गया. घटना के बाद लोगों ने तुरंत 5 वर्षीय प्रिंस को नदी से बाहर निकाला. लेकिन वह मर चुका था. फिर दोनों प्रेमियों की जमकर पिटाई की गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है.
ये है पूरा मामला
अंधरामाट निवासी प्रमोद साफी की पत्नी अनिता देवी अपने बच्चों व प्रेमी जयप्रकाश मंडल के साथ यहां आयी थी. जय प्रकाश मंडल लौकही थाना क्षेत्र के धनुकी का रहने वाला है. अनीता ने बताया कि उसका पिछले 10 साल से जयप्रकाश से अफेयर चल रहा था। 5 दिन पहले प्रेमी जयप्रकाश ने मुझे बुलाया और दोनों बच्चों को लेकर चला गया। हम दोनों सुपौल जिले के घोंघररिया में रहते थे. पुलिस ने घायल प्रेमी को इलाज के लिए पीएचसी लाया. उसने वहां से भागने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस ने आधे घंटे बाद पकड़ लिया.
पूरे मामले में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा है कि बच्ची के शव की तलाश की जा रही है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्ची के शव की तलाश भी जारी है. आज कोर्ट में पेशी के बाद दोनों प्रेमी युगल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.