धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में मची भगदड़, कई लोग हो गए घायल , बच्चे और महिलाएं गर्मी से बेहोश हो गईं

गौतमबुद्धनगर. ग्रेडर नोएडा में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में आज भगदड़ मच गई. जब आवेदन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गर्मी से बच्चे व महिलाएं बेहोश हो गईं। वहीं, 10 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.
बताया गया है कि आज सुबह से ही धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए भक्तों का सिलसिला जारी रहा. दोपहर करीब 12 बजे भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण सबसे ज्यादा बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घायल होती हैं। करंट लगने से एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। दिव्य दरबार में आयोजकों द्वारा लगाए गए तीनों पंडाल पूरी तरह से भरे हुए थे। पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. बाबा के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी पास जारी किये गये थे. लेकिन भीड़ को देखते हुए वीआईपी एंट्री पहले ही बंद कर दी गई थी. इसके बाद भी पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंडाल में पहुंच गए थे, इसके बाद भी आना जारी रहा, सभी लोग धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए बढ़ते जा रहे थे, जिससे स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं को दिव्य दरबार खत्म होने की बात कहकर घर जाने को कहा. लेकिन कोई भी जाने को तैयार नहीं था.