राष्ट्रीय
घटिहटा गाँव मे थूक कांड के बाद दलित युवक के कान में पेसाब करने का वीडियो वायरल
दलित कोल आदिवासी युवक के कान में पेशाब करने का सोशल मीडिया पर दिख रहा है वीडियो

सोनभद्र। वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में मचा बवंडर की एक मामला अभी शाहगंज थाने के अंतर्गत उठक बैठक व चप्पल पर थूक के चटवाने का अभी मामला खत्म नही था कि दूसरी शर्मनाक घटना हो रही है और राजनैतिक पार्टियां पीड़ितों के यहां दर्द पीड़ा सुनने पहुच रही है।आखिर ऐसा लोग क्यो कर रहे हैं क्या साबित करना चाह रहे हैं। इसी सब से जनपद लखनऊ,दिल्ली तक मामला पहुच गया है। पुलिस ने लिया संज्ञान घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने लिया जायजा जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम घटिहटा टोला कुसपरवा इलाके का मामला बताया जा रहा है।