श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बोरेलो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंडी जिले के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुशला क्षेत्र में हुआ. यहां कुछ लोग कमरूनाग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बोलेरो गाड़ी (एचपी 31-8349) कुशला गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती कराया गया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में बीएसएल थाना की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये, लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.