राष्ट्रीय

लुटेरी दुल्हन ने बडगाम में 27 लोगों से रचाई शादी, फिर दौलत लूट हुई फरार!

श्रीनगर. कश्मीर घाटी में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लुटेरी दुल्हन ने कथित तौर पर 27 लोगों से शादी की और उनका सोना और पैसा लूटकर फरार हो गई. यह घटना बडगाम जिले की है. इसका खुलासा तब हुआ जब श्रीनगर के लाल चौक प्रेस कॉलोनी में कुछ लोगों ने बताया कि इस महिला ने 27 पुरुषों से शादी की है। उसने उससे सोना और पैसे छीन लिए और यह कहकर भाग गई कि वह अपनी मां के पास जा रही है। श्रीनगर के लालचौक में सीथिथ प्रेस कॉलोनी में एकत्र हुए कुछ लोगों के अनुसार, यह ठग महिला जम्मू संभाग के राजौरी की रहने वाली है और इस ठग में एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसमें कुछ मैच मेकर भी शामिल हैं।

इस धोखाधड़ी रैकेट के शिकार बडगाम खान साहब इलाके के एक निवासी ने कहा कि कुछ महीने पहले एक मैचमेकर उनके पास कई बार आया और राजौरी की एक महिला की तस्वीर दिखाकर उससे शादी करने के लिए विभिन्न तरीकों से उसे लुभाया। तरकीब समझी और फंस गए. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैचमेकर ने उसके बेटे की शादी एक महिला से कराने के लिए उससे दो लाख रुपये लिए और फिर टालता रहा.

 

अंत में उसने कहा कि महिला का एक्सीडेंट हो गया था और फिर जब पैसे लौटाने का समय आया तो मैचमेकर ने राजौरी की महिला की तस्वीर दिखाई और फिर इस महिला का बेटा शादी के लिए तैयार हो गया. शादी के कुछ दिन बाद महिला अपने पति के साथ डॉक्टर के पास जाने के लिए अस्पताल गई, जब पति ने अस्पताल के काउंटर पर टिकट निकाला तो महिला अस्पताल से भाग गई।

मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि इस महिला और उसके सभी मुखबिरों ने अपना पता फर्जी बताया था. यहां तक ​​कि दस्तावेज और पहचान पत्र भी फर्जी थे. इस मामले में कुछ लोगों और वकील जहूर अहमद अंद्राबी ने बडगाम थाने में धारा 420 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

जहूर के मुताबिक, एक दिन में मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला ने बडगाम में 27 लोगों को ठगा है और ज्यादातर ठगे गए लोगों की बताई गई कहानियां एक जैसी हैं. जहूर के अनुसार, धोखेबाज महिला ने शादी के समय दिए गए दस्तावेजों और पहचान पत्रों में अपना नाम जहीन, इलियासा और शाहिना बताया है, जबकि उसका असली नाम अभी भी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV