राष्ट्रीय
कठुआ में बाढ़, भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में बुधवार को बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
खबर के मुताबिक कठुआ पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक यहां बाढ़ और भूस्खलन से कई लोग प्रभावित हुए हैं. लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. फिलहाल बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.