नाबालिग की मांग में सिन्दूर भर, कर दिया रेप

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है. चोलापुर थाने से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मिलकर अपना दर्द बयां किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
पीड़िता ने बताया कि ‘मैं अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी आरोपी रविकांत सिंह ने मेरी मांग में सिन्दूर भर दिया और मुझे खींचकर सुनसान जगह पर ले गया और मेरे साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी रविकांत सिंह मौका देखकर वहां से भाग निकला.
पीड़ित लड़की का पूरा परिवार मंगलवार को एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मिला और अपना आवेदन सौंपा. परिवार और लड़की की मौजूदगी में ममता रानी ने पीड़िता की बात सुनी और तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. मीडिया से बात करते हुए ममता रानी ने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान एक पीड़िता अपने पिता के साथ आई थी. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को पीड़िता के गांव के ही एक युवक ने उसकी मांग में जबरन सिन्दूर भर दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के आवेदन पर मेडिकल जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है.