राष्ट्रीय

अब हावड़ा कांड से शर्मसार हुआ देश, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

हावड़ा पश्चिम बंगाल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला उम्मीदवार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। अधिकारियों के मुताबिक, घटना हावड़ा जिले के पंचला पुलिस स्टेशन के तहत दक्षिण पंचला में हुई.

पीड़ित महिला का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दिन टीएमसी के गुंडों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा पांचाल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एफआईआर के मुताबिक, चुनाव के दिन (8 जुलाई 2023) जब मतदान चल रहा था, उसी ग्राम सभा के टीएमसी उम्मीदवार हेमंत रॉय और कुछ अन्य टीएमसी समर्थित असामाजिक तत्व अल्फी एसके, सुकमल पांजा, रणबीर पांजा, संजू दास, नूर आलम और लगभग 40-50 अन्य उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर मुझ पर हमला किया। उन्होंने मेरे सीने और सिर पर लाठियों से हमला किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर धकेल दिया.

एफआईआर में कहा गया है कि कुछ लोग मुझे पीट रहे थे. इस दौरान हिमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा को मेरी साड़ी और कपड़े फाड़ने के लिए उकसाया. उन्होंने मेरे साथ और भी मारपीट की और मुझे नग्न होने के लिए मजबूर किया और उपस्थित अन्य लोगों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान मतपत्रों की लूटपाट और धांधली के मामले भी सामने आए. मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर और नादिया जैसे कई जिलों से बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान और पीठासीन अधिकारियों पर हमले की खबरें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मशहूर फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं. मानवाधिकार समूह द्वारा आयोजित एक सेमिनार में सेन ने कहा कि वह भी हर किसी की तरह असहाय होकर स्थिति को देख रही थीं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV