राष्ट्रीय

भरतपुर में एमबीबीएस छात्रों ने जूनियरों से की रैंगिंग, सो रहे छात्रों के बीच पी शराब, फिर हुई ये हरकत

भरतपुर. राजस्थान के सीकर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र की मौत का मामला पिछले दिनों काफी गरमाया रहा. अब भरतपुर जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक बड़ा मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों के साथ जूनियर छात्रों के पूरे ग्रुप ने अमानवीय कृत्य किया, वह भी रात के समय. मामला बढ़ गया. प्रबंधन इस पर पर्दा डालना चाहता था, लेकिन बात नहीं बनी. अब सूचना पुलिस तक पहुंच गई है। मामला भरतपुर जिले में स्थित जग्गनाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज का है. शिकायत नेशनल मेडिकल काउंसिल तक पहुंच गई है, जिसके बाद मामला सामने आया है. आरोपी सीनियरों में से तीन को पहले भी छह महीने के लिए निलंबित किया जा चुका है.

सो रहे जूनियर्स के पास शराब पीकर सीनियर पहुंचे

दरअसल, गुरुवार की देर रात कॉलेज में चालीस जूनियर छात्र किसी बड़े हॉल में सो रहे थे. इस दौरान रात के ढाई बज रहे थे. रात को सीनियर छात्र पंकज विश्नोई, पंकज भाम्बू और योगेन्द्र कुछ अन्य दोस्तों के साथ शराब पीकर वहां पहुंचे। उन्होंने मंत्रोच्चार और लात मारकर जूनियरों को उठाया। इसके बाद उन्होंने उनके साथ जमकर गाली-गलौज की. उन्होंने नृत्य किया और गाने गाए। इसके बाद लड़कों से कहा गया कि वे एक-दूसरे को गाली दें, सीनियर्स को गाली दें और फैकल्टी को गाली दें। कुछ विद्यार्थियों ने ऐसा किया और कुछ ने नहीं। लेकिन बाद में सभी को मुर्गा बना दिया गया. काफी देर तक उसे ऐसे ही रखा गया और उसके बाद सीनियर्स उसे पीटते हुए वहां से चले गए. देर रात इसकी जानकारी फैकल्टी को दी गई लेकिन बात नहीं बनी। आख़िरकार नेशनल मेडिकल काउंसिल से शिकायत करनी पड़ी. इन तीनों सीनियर्स को रैगिंग के कारण 2019 में छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

भरतपुर मेडिकल कॉलेज एक बड़ी घटना है

भरतपुर मेडिकल कॉलेज का बैंकग्राउंड हमेशा विवादों से भरा रहा है. 15 सितंबर 2021 को जूनियर छात्रों का बर्तन धोते हुए वीडियो वायरल हुआ. इस पर कार्रवाई की गयी. 2019 में, 2018 के बैच को उसी वर्ष के बैच से रैंक किया गया। इस पर पूरे बैच को तीस दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं, 2019 में कॉलेज में डीजे बजाने, गाना गाने और मारपीट करने पर एक छात्र को एक साल और दस छात्रों को छह महीने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV