राष्ट्रीय

जानिए किन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी 20 रुपये में खाने की थाली

नयी दिल्ली। अब रेलवे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को बेहद सस्ते दाम पर भरपेट खाना मुहैया कराएगी. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जनरल कोच के सामने ही इकोनॉमी मील स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर 20 रुपये में खाना और 3 रुपये में पीने का पानी मिलेगा. शुरुआत में यह सेवा देशभर के 64 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है. पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा. बाद में यह योजना सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जाएगी. यह सुविधा नॉर्थ जोन के 10, ईस्ट जोन के 29, साउथ सेंट्रल जोन के 3, साउथ जोन के 9 और वेस्ट जोन के 13 रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो गई है।

उत्तरी जोन के फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड, जयपुर, अलवर, उदयपुर और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर सस्ते फूड स्टॉल शुरू हो गए हैं। इसी तरह पूर्वी जोन में दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियुल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में यह सुविधा शुरू हो गई है।

दक्षिण मध्य क्षेत्र के बिलासपुर, रायपुर और गोडियन में यात्रियों को इकोनॉमी मील स्टालों से 20 रुपये में भोजन की एक प्लेट और 3 रुपये में पानी की एक बोतल मिल सकती है। इसी तरह साउथ जोन के नौ स्टेशनों पर यह सेवा शुरू हो गई है। पश्चिम जोन के सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, खंडवा, राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर सस्ती थाली उपलब्ध है।

मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार मिलेगा. मील टाइप 2 में स्नैक मील (350 ग्राम) मिलेगा, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी। 50 रुपये के भोजन में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा खा सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैक सीलबंद ग्लास उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 3 रुपये रखी गई है. रेलवे की इस सेवा से जनरल कोच में सफर करने वालों को काफी फायदा होगा. जहां जनरल कोच रुकेगा वहां सस्ते भोजन के स्टॉल लगाए जाएंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV