अमरावती के एसीपी ने पत्नी-भतीजे को गोली मारी, खुद को भी मार लिया

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। एसीपी भरत ने रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे घटना को अंजाम दिया. भरत की पत्नी और बच्चे यहीं पुणे में रहते थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एसीपी भरत ने अपनी पत्नी मोनी को गोली मारी, उसकी आवाज सुनकर दीपक भतीजा ऊपर आया तो उसे भी गोली मार दी. बाद में एसीपी भरत ने खुद को गोली मार ली. स्थानीय पुलिस ने तीनों की मौत की पुष्टि की है.
भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेट डिविजन के एसीपी थे. उनकी उम्र 57 साल थी. हाल ही में उन्हें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से एसीपी के पद पर पदोन्नत किया गया और अमरावती में तैनात किया गया। परिजनों ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की है.
बेटे सुहास ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी. सूचना मिलने पर पुलिस तीनों को पास के ज्यूपिटर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना में लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया या कुछ और।